कहते हैं ' समय किसी के लिए रुकता नहीं ' और यह सच भी है। समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता, मनुष्य को ही समय के अनुसार चलना पड़ेगा, ना की समय मनुष्य के अनुसार चलेगा।
एक बार समय गया तो लौट कर वापस नहीं आता और इसलिए जिस समय जो काम आवश्यक हो हमें वो कर लेना चाहिए, बजाय इसके की उसे बाद के लिए छोड़ दिया जाए। इसी कारण हमें समय का हमेशा सदुपयोग करना चाहिए क्योंकि अगर समय को व्यर्थ जाने दिया तो बाद में पछ्ताना पड़ता है।
बड़े बुजुर्गों ने कहा है कि हर काम को करने का सही समय होता है,वो इसलिए क्योंकि उस उम्र तक वो समय के मह्त्व को जान चुके होते हैं।समय के गुज़र जाने पर ही उसका महत्व पता चलता है पर फिर भी हम सीख नहीं लेते। समय के सदुपयोग की महत्ता हमें तब पता चलती है जब समय के दुरुपयोग की वजह से हम कोई बड़ी ग़लती कर चुके होते हैं।
प्रश्न 16) इस गद्यांश में आए शब्द 'मनुष्य' का पर्यायवाची शब्द दिए गए विकल्पों में से कौन-सा नहीं होगा? *
मान
इंसान
मानव
मनुज
प्रश्न 17) प्रस्तुत गद्यांश के अनुसार समय के सदुपयोग की महत्ता हमें कब पता चलती है? *
जब समय के दुरुपयोग की वजह से हम कोई बड़ी ग़लती कर चुके होते हैं।
जब हमारे पास बहुत समय होता है।
जब हम समय का दुरुपयोग करते हैं।
जब समय के सदुपयोग की वजह से हम कोई बड़ी ग़लती कर चुके होते हैं।
प्रश्न 18) ‘बड़े बुज़ुर्गों ने कहा है कि…’ इस वाक्य में 'बुज़ुर्गों' शब्द संज्ञा के किस भेद से सम्बन्धित है? *
जातिवाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा
वस्तुवाचक संज्ञा
प्रश्न 19) उपर्युक्त गद्यांश के आधार पर बताइए कि आपके विचार से किसी काम को करने का सबसे सही समय कब होता है? *
जब भी किसी काम का ध्यान आए उसी समय वह काम कर देना चाहिए।
इनमें से कोई नहीं।
जब भी खाली समय मिले।
कभी भी कर सकते हैं।
प्रश्न 20) ‘समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता,’ उपर्युक्त गद्यांश में दिए गए इस वाक्य के अर्थ को दर्शाता निम्नलिखत विकल्पों में से कौन-सा वाक्य उचित है ? *
समय सदा चलता रहता है।
दिए गए सभी विकल्प।
समय हमेशा गतिशील रहता है ।
समय किसी के लिए नहीं रुकता।
Answers
Answered by
1
मनुष्य का पर्यायवाची
Answered by
1
Answer:
Bimonthly paper and PAS test for 8th class
Similar questions
Math,
4 months ago
Math,
4 months ago
Accountancy,
4 months ago
Political Science,
10 months ago
Chemistry,
1 year ago