Hindi, asked by pardeepsinghsa68, 6 months ago

कई बच्चों में एक बुरी आदत होती है, हर काम को टाल देने की। अपनी इसी बुरी आदत के कारण वे अपने बनते हुए कामों को बिगाड़ बैठते हैं, जिससे कभी-कभी वह अपनी मंज़िल पर पहुँचते-पहुँचते रह जाते हैं। हमें अपनी काम करने की योग्यता को बढ़ाना चाहिए। खाली बैठने से अच्छा है, अपने कार्य को पूरा करने में जुट जाना चाहिए। हमें अपने अमूल्य समय को व्यर्थ कार्यों में, ऐशो-आराम में और सिर्फ बातों में नष्ट नहीं करना चाहिए। हमें अपने कार्यों को तेज़ी और स्पष्टता के साथ, रुचिकर बनाकर, उसकी मुश्किलों को सुलझाते हुए पूरा करने का अभ्यास करना चाहिए। इससे हमारी निर्णय शक्ति भी बढ़ेगी और हमारे कार्य भी बिना बाधा के संपन्न हो जाएंगे।
1.कुछ बुरी आदतों के शिकार बच्चे अपने अमूल्य समय को कैसे नष्ट करते हैं ? *
क) व्यर्थ कार्यों में
ख) ऐशो-आराम में
ग) सिर्फ बातों में
घ) उपर्युक्त सभी।
2.हमें अपने कार्यों को पूरा करने का अभ्यास किस प्रकार करना चाहिए? *
क) कार्यों को तेज़ी और स्पष्टता के साथ करके
ख) उन्हें रुचिकर बनाकर
ग) कार्य की मुश्किलों को सुलझाते हुए
घ) उपर्युक्त सभी।​

Answers

Answered by yadavbhima333
3

Answer:

1.b

2.d

Explanation:

in above your answer is

Answered by tiwariarpan694
0

Answer:

दोनों प्रश्न का उत्तर उपर्युक्त सभी होगा।।।।।।।।

Explanation:

follow me on brainly and mark my answer as brainliest and

Similar questions