कई लोग समझते हैं की अनुशासन और स्वतंत्रता में विरोध है, किन्तु वास्तव में यह भ्रम है ।
अनुशासन के द्वारा स्वतंत्रता छिन नहीं जाती ,बल्कि दूसरों की स्वतंत्रता की रक्षा होती है । सड़क पर
चलने के लिए हम लोग स्वतंत्र हैं, हमें बारों तरफ से चलना चाहिए किन्तु चाहें तो हम बीच में भी चल
सकते हैं। इससे हम अपने ही प्राण संकट में डालते हैं, दूसरों की स्वतंत्रता भी छीनते हैं । विद्यार्थी
भारत के भावी निर्माता हैं । उन्हें अनुशासन के गुणों का अभ्यास अभी से करना चाहिए, जिससे वे
भारत के सच्चे सपूत कहला सकें ।
प्रश्न (अ) उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए ।
प्रश्न (ब) दूसरों की स्वतंत्रता की रक्षा किससे होती है ?
प्रश्न (स) भारत के सच्चे सपूत बनने के लिए विद्यार्थियों को कौन से गुणों का अभ्यास करना
चाहिए ?
Answers
Answered by
12
Answer:
1) अनुशासन और स्वतत्रता
2)अनुशासन से
3)अनुशासन के गुनो का
Plz mark me as brainlist answer
Answered by
9
Answer:
अ ) स्वतंत्रता
ब ) अनुशासन के द्वारा स्वतंत्रता छिन नहीं जाती ,बल्कि दूसरों की स्वतंत्रता की रक्षा होती है ।
स ) विद्यार्थी भारत के भावी निर्माता हैं । उन्हें अनुशासन के गुणों का अभ्यास अभी से करना चाहिए, जिससे वे
भारत के सच्चे सपूत कहला सकें ।
Similar questions