कई पुरास्थल नदियों और झीलों के किनारे ही मिले हैं इसके क्या कारण हो सकते हैं
Answers
¿ कई पुरास्थल नदियों और झीलों के किनारे ही मिले हैं, इसके क्या कारण हो सकते हैं ?
✎... कई पुरातत्व स्थल नदियों के किनारे मिले हैं, इसके मिलने के मुख्य कारणों में से एक कारण यह है कि प्राचीन काल में पानी की आपूर्ति की व्यवस्था इतनी सुंदृढ़ नहीं थी। जल की आवश्यकता की पूर्ति के लिए लोग अपनी बस्ती नदियों और झीलों के किनारे ही बसाया करते थे, ताकि उन्हें पानी की कमी नहीं हो।
इसके अतिरिक्त नदियों और झीलों के किनारी अनेक तरह के पत्थर पाए जाते हैं। प्राचीन काल के लोग औजारों आदि के लिए पत्थरों का अधिक उपयोग करते थे। वे पत्थरो से तरह-तरह के नुकीले औजार बनाते थे और इसके लिए उन्हें अच्छे अच्छे पत्थर, नदियों, झीलों आदि के किनारे ही प्राप्त होते थे।
नदियों और झीलों के आसपास की भूमि उपजाऊ होती है जिस कारण वहां पर खेती करना भी आसान हो जाता है इसी कारण लोग नदियों के आसपास अपनी बस्ती बसाया करते थे ताकि वह खेती भी आसानी से कर सकें।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank me