कई पशुओं ने प्राण त्याग दिए| क्यों? A. उन्हें विद्रोह करने की अपेक्षा प्राण त्यागना उचित लगा | B. उन्हें तिरस्कृत हो जीवन जीना उचित नहीं लगा | C. वह यह शिक्षा देना चाहते थे कि प्यार , मारपीट से अधिक कारगर है | D. वह यह दिखाना चाहते थे कि लोगों को उनकी आवश्यकता अधिक है न कि उन्हें लोगों की | from brainly in
Answers
Answered by
1
सही उत्तर : B
कई पशुओं ने प्राण त्याग दिए क्योंकि उन्हें तिरस्कृत हो जीवन जीना उचित नहीं लगा |
- इसमें पशुओं की तुलना मानव से करते हुए कहा गया है कि जिस प्रकार पशुओं को बांधकर रखा जाता है l
- उन्हें कितना भी मारा जाए लेकिन अंत में जब उन्हें भोजन दिया जाता है तो वह अपमान को भूल जाते हैं और सामान्य बन जाते हैं l
- उसी प्रकार की प्रवृत्ति हमारे समाज में भी है कि कुछ मानव कितना भी तिरस्कृत और अपमानित किया जाए l
- अंत में वह उसे भूल जाते हैं l समाज में ऐसे लोग भी होते हैं जो इस अपमान को सहने से अच्छा अपने प्राणों का त्याग करना अच्छा समझते हैं उसी प्रकार की प्रवृत्ति की तुलना पशुओं से की गई है l
अन्य विकल्पों की जानकारी -
पाठ के अनुसार अन्य सभी विकल्प गलत है क्योंकि पशुओं ने अपना त्याग हार मानकर या कोई शिक्षा देकर या दिखावा करके नहीं किया है l
For more questions
https://brainly.in/question/21200552
https://brainly.in/question/2611993
#SPJ1
Similar questions