Hindi, asked by Anonymous, 7 hours ago

'कई सालों से बड़े-बड़े बिल्डर समंदर को पीछे धकेलकर उसकी जमीन हथिया रहे थे' वाक्य को *मिश्र वाक्य में* बदलिए :-
(क) कई सालों से बड़े-बड़े बिल्डरों ने समंदर को पीछे धकेला और उसकी जमीन हथिया ली। (ख) पहले तो कई सालों से बड़े-बड़े बिल्डरों ने समंदर को पीछे धकेला और फिर उसकी जमीन हथिया ली।
(ग) कई सालों से बड़े-बड़े बिल्डर ने समंदर को धकेला, क्योंकि वे उसकी जमीन को हथियाना चाहते थे।
(घ) कई सालों से बड़े-बड़े बिल्डर समंदर को पीछे धकेल रहे थे और उसकी जमीन हथिया रहे थे।
__________
Xth Hindi Grammar (रचना के आधार पर वाक्य भेद) ​

Answers

Answered by jhavijay1989
2

Answer:

ग कई सालो से बड़े बड़े बिल्डर ने समंदर को धकेला ,

क्योंकि वो उसकी जमीन को हथियाना चाहते थे

Answered by ansiyamundol2
0

Answer:

ग) कई सालों से बड़े-बड़े बिल्डर ने समंदर को धकेला, क्योंकि वे उसकी जमीन को हथियाना चाहते थे।

Explanation:

अपने मन के भाव-विचार प्रकट करने के लिए हम भाषा का सहारा लेते हैं और वाक्यों के रूप में प्रकट करते हैं। कभी-कभी कुछ शब्दों से ही काम चला लेते हैं पर हमेशा ऐसा नहीं हो सकता है। वाक्य शब्दों को जोड़ के बनते हैं जो अपने में कुछ न कुछ अर्थ छिपाए रहते हैं। अर्थ की पूर्ण अभिव्यक्ति के लिए इन शब्दों को एक व्यवस्थित क्रम में रखा जाता है। इस तरह सार्थक शब्दों का ऐसा व्यवस्थित समूह जो पूरा आशय प्रकट करता है, उसे वाक्य कहते हैं। अतः वाक्य सार्थक शब्दों (पदों) के जोड़ से बनते हैं।

  • पूरे और स्वतंत्र होते हैं।
  • वक्ता की कही बातों का आशय स्पष्ट करते हैं।
  • शब्दों का एक निश्चित क्रम रखते हैं। हिंदी के वाक्यों का पद क्रम इस तरह होता है.

सरल वाक्य

सरल वाक्य एक कर्ता तथा एक क्रिया के जोड़ से बनता है। इसमें कोई उपवाक्य जुड़ा नहीं होता है।

  • जैसे- कछुए ने खरगोश को हरा दिया।
  • उसने समय पर काम पूरा कर लिया।
  • ड्राइवर समय से गाड़ी लेकर नहीं आया।
  • पक्षी शाम होते ही घोंसले की ओर लौट आते हैं।

संयुक्त वाक्य

जब दो या दो से अधिक स्वतंत्र उपवाक्य किसी योजक द्वारा जुड़े होते हैं तो वे संयुक्त वाक्य कहलाते हैं।

  • वह दिन भर काम करता रहा लेकिन पूरा न हो सका।
  • बाज़ार से कलम लाना पर पेंसिल अवश्य लाना।

मिश्रवाक्य

जिस वाक्य में एक से अधिक उपवाक्य जुड़े हो, परंतु उनमें एक प्रधान उपवाक्य हो तथा दूसरा आश्रित उपवाक्य हो, उसे मिश्रवाक्य कहते हैं।

मिश्रवाक्य में आश्रित या गौण उपवाक्य प्रधान उपवाक्य पर निर्भर होते हैं।

मिश्रवाक्य व्यधिकरण योजकों के युग्म-जैसा-वैसा, जो-सो, जिसकी-उसकी, जहाँ-वहाँ, जब-तब, जैसी-वैसी, यदि-तो,जब तक-तब तक, जिन्हें-उन्हें आदि से शब्दों से जुड़े होते हैं।

मिश्र वाक्य में आश्रित उपवाक्य वाक्य के आरंभ, मध्य या अंत में कहीं भी आ सकते हैं,

  • जब-जब धरती पर अधर्म बढ़ा है, तब-तब भगवान धरती पर आए हैं।
  • जहाँ-जहाँ सिंचाई की व्यवस्था है, वहाँ-वहाँ फसलें खूब पैदा होती हैं।

कुछ अन्य प्रश्न

https://brainly.in/question/22817011

https://brainly.in/question/21886284

#SPJ3

Similar questions