kainser rog ke nidhan ko likhe
Answers
Answer:
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. डीपी पूनिया का निधन
जयपुर। महात्मागांधी अस्पताल में श्रीराम कैंसर सेंटर के निदेशक ख्याति प्राप्त कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ डीपी पूनिया का सोमवार को महात्मा गांधी अस्पताल में देहावसान हो गया। वे कुछ अरसे से बीमार थे। डॉ पूनिया हाल ही महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी के वाइस चांसलर पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वे बीकानेर के एस पी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य भी रहे। वहां उन्होंने आचार्य तुलसी कैंसर सेंटर को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ एमएल स्वर्णकार ने उनके निधन को चिकित्सा जगत की अपूरणीय क्षति बताते हुए शोक व्यक्त किया। उन्होंने मंगलवार को यूनिवर्सिटी में अवकाश की घोषणा की।
Answer:
तंबाकू पुरुषों में कैंसर के करीब 60 फीसदी मामले मुंह और गले के कैंसर के होते हैं और इसके बाद आता है फेफड़ों का कैंसर। इन तीनों ही कैंसर की सबसे बड़ी वजह तंबाकू है। कैंसर के कुल 40 फीसदी मामले तंबाकू की वजह से होते हैं, फिर चाहे पीनेवाला तंबाकू (सिगरेट, बीड़ी, हुक्का आदि) हो या फिर खाने वाला (गुटखा, पान मसाला आदि)।
-शराब ज्यादा शराब पीना भी खतरनाक है। ज्यादा शराब पीने से मुंह, खाने की नली, गले, लिवर और ब्रेस्ट कैंसर की आशंका बढ़ जाती है। अल्कॉहल और साथ में तंबाकू का सेवन कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ा देता है।
Explanation: