Kaise Badle Ki Footpath Ki Duniya
Footpath kya hai
Footpath ki samasya
Hamari Bhumika
Badlav ke liye sujhav
Answers
फूट पाथ की समस्या को लेकर एक टिप्पणी |
Explanation:
1.एक मुख्य सड़क के किनारे मौजूद पतली सी चलने के लिए बने हुए पथ को ही फूट पाथ कहते हैं |
2. आज कल भारत के फूट पाथ के ऊपर लोक चलते कम हैं और दुकान दार बैठते ज्यादा हैं | यानी जो जगह लोगों की चलने के लिए बनाया गया था वह आज दुकान खोलने के काम आ रहा हैं | इसके अलावा कई बेघर लोग रात के समय फूट पाथ के ऊपर सोए हुए होते है जो की उन्हीं के जीवन के लियी काफी ज्यादा घातक भी हैं |\
3. फूट पाथ के ऊपर चल रहें गैर-कानूनी दुकानदारों को समझाते हुए उनको सही जगह पर दुकान खोलने का सुझाव देना हमारा सबसे पहला भूमिका हैं क्योंकि वह लोग हमारे लिए ही वहाँ दुकान खोले हुए हैं और हम भी उन्हीं से ही समान खरीदते रहते हैं|
इसके अलावा बेघर लोगों के लिए आपसी मदद से बने एक सही जगह पर रहने के लिए हमें जगह देना चाहिए | जिससे उनके जीवन को भी खतरे से दूर रखा जा सकता हैं |
4. सरकार को फूट पाथ के हालातों के ऊपर हमें ही जानकारी देनी होगी | इसके अलावा आज कल के फूट पाथ बची ही नहीं हैं, इसलिए हमें लोगों के अंदर इसके उपयोगिता को लेकर भी जागरुकता फैलनी चाहिए |