Kaise badlegi footpath ki dunia
Answers
Answer:
फुटपाथ की दुनिया
हमारे देश भारत में बहुत सारे ऐसे छोटे व्यापारी और दुकान देने वाले लोग हैं , जिन्हें अपना व्यवसाय चलाने के लिए कोई जगह नहीं मिलती , तो वह फूटपाथ को ही अपना दुकान बना लेते हैं । फुटपाथ फुटपाथ पर ठेला या दुकान लगाने वाले लोगों की कम आय होते हैं । लेकिन इतने में उनका भरण-पोषण और उनका परिवार चल जाता है । फुटपाथ एक ऐसी जगह है जहां पर यह लोग अपना व्यवसाय चलाते हैं ।
यदि फुटपाथ बंद कर दिया जाए तो इन लोगों का पेट चलाना बंद हो जाएगा । लोगों को भुखमरी की समस्याएं उत्पन्न होने लगी ।
यदि हमें फुटपाथ की दुनिया बदलनी है , तो उन्हें एक बाजार देना होगा । उन्हें अपनी दुकान या ठेला लगाने के लिए जगह देनी होगी जो कि एक बाजार के समान हो । जहां पर लोगों का आवागमन हमेशा चलता रहे । अगर उन्हें ऐसी जगह मिलती है , जो कि एक बाजार हो , तब वहां पर उनका व्यवसाय बहुत अच्छे से चलेगा । वह अपनी पुरानी आमदनी से ज्यादा आमदनी कमा सकेंगे । इसी तरह से बदलेगी फुटपाथ की दुनिया ।
Answer:
1.एक मुख्य सड़क के किनारे मौजूद पतली सी चलने के लिए बने हुए पथ को ही फूट पाथ कहते हैं |
2. आज कल भारत के फूट पाथ के ऊपर लोक चलते कम हैं और दुकान दार बैठते ज्यादा हैं | यानी जो जगह लोगों की चलने के लिए बनाया गया था वह आज दुकान खोलने के काम आ रहा हैं | इसके अलावा कई बेघर लोग रात के समय फूट पाथ के ऊपर सोए हुए होते है जो की उन्हीं के जीवन के लियी काफी ज्यादा घातक भी हैं |
3. फूट पाथ के ऊपर चल रहें गैर-कानूनी दुकानदारों को समझाते हुए उनको सही जगह पर दुकान खोलने का सुझाव देना हमारा सबसे पहला भूमिका हैं क्योंकि वह लोग हमारे लिए ही वहाँ दुकान खोले हुए हैं और हम भी उन्हीं से ही समान खरीदते रहते हैं| इसके अलावा बेघर लोगों के लिए आपसी मदद से बने एक सही जगह पर रहने के लिए हमें जगह देना चाहिए | जिससे उनके जीवन को भी खतरे से दूर रखा जा सकता हैं |
4. सरकार को फूट पाथ के हालातों के ऊपर हमें ही जानकारी देनी होगी | इसके अलावा आज कल के फूट पाथ बची ही नहीं हैं, इसलिए हमें लोगों के अंदर इसके उपयोगिता को लेकर भी जागरुकता फैलनी चाहिए |
PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST.