कक्कू कोयल जैसा क्यों नहीं है 200
तुम्हें कहानी शेखीबाज़ मक्खी में कौन सबसे अच्छा लगा और क्यों ?
चाँद वाली अम्मा झाड क्यों नहीं छोड़ना चाहती थी?
शेर किसान से क्या लेने गया था ?
- कहानी में टिपटिपदा कौन था ? तुम किस-किस को टिपटिपवा कहोगे ?
दोनों विल्लियों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी? कहानी का शीर्षक
'बन्दर बॉट क्यों है?
Answers
● कोयल जैसा क्यों नहीं है?
► कुक्कू कोयल जैसा इसलिए नहीं है, क्योंकि वह दिन भर रोता रहता है। वह बात-बात पर चिढ़ जाता है और भड़क भी जाता है। वह हमेशा मुँह फुलाए बैठा रहता है और उसे कोयल की तरह गाना भी गाना नहीं आता। इसलिए वह कोयल ऐसा नहीं है।
● तुम्हें कहानी शेखीबाज़ मक्खी में कौन सबसे अच्छा लगा और क्यों ?
► हमें शेख वाज मक्खी में सबसे अच्छा हाथी लगा क्यों किसने समय का समझदारी का परिचय देते हुए मक्खी को प्रणाम किया और वह मक्की के साथ बेकार की बहस में नहीं पढ़ा
● चाँद वाली अम्मा झाड क्यों नहीं छोड़ना चाहती थी?
► चाँद वाली अम्मा झाड़ू इसीलिए नहीं छोड़ना चाहती थी, क्योंकि उसके पास एक ही झाड़ू थी।
● शेर किसान से क्या लेने गया था ?
► शेर किसान से उसके दोनों बैल लेने गया था।
● कहानी में टिपटिपदा कौन था ? तुम किस-किस को टिपटिपवा कहोगे ?
► टिपटिपवा झोपड़ी में टपकता पानी है, लेकिन हम यहाँ पर टिपटिपवा धोबी और उसके लट्ठ को कहेंगे, क्योंकि उन्होंने टिपटिपवा का काम किया है।
● दोनों विल्लियों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी? कहानी का शीर्षक ?
► बिल्ली दोनों बिल्लियों के बीच झगड़े की जड़ रोटी का टुकड़ा था और दोनों बिल्लियां रोटी के टुकड़े पर अपना हक जता रही थीं। है
● कहानी का शीर्षक 'बन्दर बॉट’ क्यों है?
►कहानी का शीर्षक ‘बंदरबांट’ इसलिए रखा गया है, क्योंकि बंदर दोनों बिल्लियों में रोटी बराबर बाँटने की भूमिका निभाकर चतुराई से रोटी खा जाता है। जहाँ दो लोगों की लड़ाई में कोई तीसरा लाभ ले जाए तो उसे बंदरबाँट कहते हैं।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
answers right answers beautiful easy answers