Hindi, asked by pmd43638, 8 months ago

कक्षा -6 (हिंदी)
कल्पना कीजिए कि आपका स्कूल शीघ्र ही खुलने वाला है। आप इस महामारी में अपने स्कूल के पहले दिन के लिए खुद को कैसे तैयार करेंगे? कक्षाओं के लिए आते समय आप अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए क्या करेंगे? एक शासित पृष्ठ में लगभग 80-100 शब्दों में एक डायरी प्रविष्टि लिखें।


please help me guys....​

Answers

Answered by Stuti1990
1

Answer:

एक तरफ़ अनीता ख़ुश हैं कि स्कूल बंद होने पर भी बेटे की पढ़ाई हो रही है तो दूसरी तरफ़ उन्हें ये भी चिंता है कि बच्चे को चार से पांच घंटे मोबाइल लेकर बैठना पड़ता है.

वो कहती हैं कि वैसे तो कहा जाता है कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखें लेकिन अभी बच्चे को पढ़ाई के लिए ही मोबाइल इस्तेमाल करना पड़ रहा है. उसके बाद वो टीवी भी देखता है तो उसका स्क्रीन टाइम बढ़ गया है. इसका बच्चे की सेहत पर क्या असर होगा.

आजकल माता-पिता कुछ ऐसी ही दुविधा से दो-चार हो रहे हैं. बच्चे को पढ़ाना भी ज़रूरी है लेकिन उसकी सेहत भी अपनी जगह अहम है. साथ ही बच्चा कितना समझ पा रहा है ये भी देखना ज़रूरी है.

दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मार्च से ही स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि स्कूल कब से खुलेंगे और नया सिलेबस कब शुरू हो पाएगा

Explanation:

Please mark as brainliest please

Similar questions