Hindi, asked by kittycornaashima, 3 months ago

कक्षा 6 मैं मेरा पहला दिन par anuchchhed​

Answers

Answered by ahmadmarghoob31
2

Explanation:

कक्षा ६ में मेरा पहला दिन है। में बहुत खुश हूं। मेरा पास नया बेग, नई बॉटल , नई किताबे, नई कोपिया, नया यूनिफॉर्म है। में इन सब चीजों के साथ स्कूल जाने के लिए बहुत खुश थी।मैंने अपना खाना खाया और फिर में स्कूल के लिए निकला। में कक्षा में पहुंचा। हमारे नए अध्यापक थे। हमे अपना अपना परिचय देना था। में अपनी जगह पर जाकर बैठा। जब मेरी बारी आई तो मैंने अपना नाम,पता,माता पिता का नाम बताया । सब बच्चो ने मेरे लिए तली बजाई। मै बहुत खुश हुआ। मेरी कक्षा में कई नए लड़के और लड़कियां भी आईं थी। मैंने सभी बच्चो से बात की ओर सब मेरे दोस्त बन गए। हम सबने बहुत मज़ा किया, हम सब बहुत खेला। हम सबने नई नई चीज भी सीखी। फिर में घर आ गया और सीधा भगवान कक्ष में दौड़ा चला गया। मैंने भगवान का धन्यवाद किया। आज पहला दिन मेरा बहुत अच्छा गया।

Similar questions