Math, asked by tkkachari74120, 1 month ago

कक्ष-8th विषय-हिन्दी दिए गए प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपनी हिन्दी नोटबुक में करें| 1] संवाद लेखन बस की यात्रा पाठ के आधार पर दो यात्रियों के बीच की बातचीत लिखिए| class 8 ncert​

Answers

Answered by mk9673889
0

Answer:

नोटबंदी से परेशान दो लोगों की बातचीत को संवाद रूप में लिखिए।

उत्तरः

राघव – अरे हेमू! सुबह-सुबह कहाँ जा रहे हो?

हेमू – क्या बताऊ राघव, बैंक तक जा रहा हूँ?

राघव – पर सुना है, बैंक में आजकल बहुत भीड़ हो रही है। लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं।

हेमू – ठीक कह रहे हो, तभी तो सवेरे-सवेरे जा रहा हूँ लाइन में लगने।

राघव – सरकार ने नोटबंदी का जो आदेश दे रखा है, उसी का यह परिणाम है।

हेमू – पर इससे हम मज़दूरों को बड़ी मुश्किल हो रही है। कल भी काम छोड़कर लाइन में लगा था और आज काम छूटेगा।

राघव – कुछ ही दिनों की परेशानी है। पर सरकार कहती है इससे काले धन पर अंकुश लगेगा।

हेमू – वह तो ठीक है, परंतु हम गरीब तो भूखो मरने को विवश हो रहे हैं। एक ओर मजदूरी नहीं मिलती दूसरी ओर दिनभर लाइन लगाओ।

राघव – सरकार ने यह कदम भविष्य के फायदे के लिए उठाया है।

हेमू – पर हमें तो अपना आज भी अच्छा नहीं दिख रहा है।

राघव – धैर्य रखो हेमू, सब ठीक हो जाएगा।

हेमू – आशा तो मैं भी यही करता हूँ। भगवान करे सब ठीक हो जाए और आज मेरा लाइन में लगना सार्थक हो जाए।

Answered by ranjanasharma4275
0

Answer:

hi who are you

tumhara naam kya hai

Similar questions