Hindi, asked by singhtarif58, 1 month ago

कक्षा 9
विषय:- हिंदी
ग्रीष्मावकाश कार्य
नोट:- सभी कार्य A4 साइज की शीट पर करें।
* सभी छात्र पोर्टफोलियो फाइल बनाएं जिसमें अपने व अपने परिवार के बारे में जानकारी दें।
* अवकाश कार्य को अपनी पोर्टफोलियो फाइल में संलग्न करें।

1. पढ़ाये गए सभी पाठों व कविताओं की पुनरावृति कीजिये व प्रश्नोत्तर याद कीजिये ।
2. प्रतिदिन हिंदी समाचार पत्र व पुस्तक पढ़ें और पठन-पाठन कार्य को मज़बूत करें ।
3. हिंदी लिखने का रोज़ कॉपी में अभ्यास कीजिये ।
4 . कबीर के दोहों को कंठस्थ करें।
5. दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर एक लघु कथा लिखिए।
संकेत -
(आलसी लड़का, पैसों से भरा एक थैला, बिना प्रयास के ही इतने सारे पैसे, व्यर्थ खर्च, कार्य करने की कोई आवश्यकता ही नहीं, कद्र और उपयोगिता)

6.निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर 80 से 100 शब्दों में एक अनुछेद लिखिए :-

क) ग्लोबल वार्मिंग-मनुष्यता के लिए खतरा

*ग्लोबल वार्मिंग क्या है ?
*ग्लोबल वार्मिंग के कारण
*ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव
*समस्या का समाधान।

ख)बच्चों की शिक्षा में माता-पिता की भूमिका

*शिक्षा और माता-पिता
*शिक्षा की महत्ता
*उत्तरदायित्व
*शिक्षाविहीन नर पशु समान।

7.छोटे भाई को सफ़ाई का महत्त्व बताते हुए अपने आसपास साफ़-सुथरा रखने की प्रेरणा देते हुए पत्र लिखिए।

खुश रहिए स्वस्थ रहिए ।
धन्यवाद​

Answers

Answered by mk90069285
0

Answer:

what is your name give your number please

Similar questions