कक्षा आठवीं
औपचारिक पत्र लेखन
विषय: रमेश/ रमा देसाई, २१०, गांधीनगर, अमरावती- ४४४६०१ से स्वास्थ्य अधिकारी, महानगरपालिका, अमरावती- ४४४६०१ को दूषित पानी की पूर्ति के बारे में ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र लिखता/ लिखती है।
Answers
विषय: रमेश/ रमा देसाई, २१०, गांधीनगर, अमरावती- ४४४६०१ से स्वास्थ्य अधिकारी, महानगरपालिका, अमरावती- ४४४६०१ को दूषित पानी की पूर्ति के बारे में ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र लिखता/ लिखती है।
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी ,
महानगरपालिका ,
अमरावती- ४४४६०१
दिनांक : 12-12-2020
विषय: दूषित पानी की पूर्ति के बारे में ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम रमेश देसाई है | मैं २१०, गांधीनगर अमरावती- ४४४६०१, का रहने वाला हूँ | मैं आपको कि हमारे क्षेत्र में दूषित पानी की पूर्ति हो रही है, इसके कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बताना चाहता हूँ | शहर में बीते दो माह से जल संस्थान द्वारा की जा रही आपूर्ति में दूषित पानी आ रहा है जिससे कई लोग बीमार हो रहे हैं व कई लोगों को गले और पेट संबंधी बीमारियां हो रही हैं।
मेरा आपसे विनम्र प्रार्थना हैं की आप इस समस्या का समाधान शीघ्र करने की कृपा करें | आशा हैं कि आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।
धन्यवाद।
भवदीय,
रमेश देसाई
२१०, गांधीनगर,
अमरावती- ४४४६०१
12-12-2020
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13096155
अपने क्षेत्र की नालियों तथा सड़कों की समुचित सफाई ना होने पर स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लगभग 80 से 100 शब्दों में लिखिए।