कक्षा आठवीं शीतकालीन अवकाश गृह कार्य (विषय-हिंदी):-
२. प्र, आ, भर, बद, कार, ई इन शब्दों से 2 शब्द बनाईए।
३. अतिशयोक्ति अलंकार किसे कहते हैं? उदाहरण लिखें।
४. पत्र :-1) पिकनिक पर जाने हेतु प्राचार्य से अनुमति मांगते हुए।
2) कुसंगति से बचने हेतु छोटे भाई/बहन को सलाह देते हुए।
५. द्वन्द एवं व्दिगु समास किसे कहते हैं? उदाहरण सहित लिखें। (पाठ के आधार पर)
६. कालिदास कौन थे? इनकी किसी रचना के बारे में लिखें।
Answers
Answer:
१. आगे नदिया पड़ी अपार, घोडा कैसे उतरे पार |राणा ने सोचा इस पार, तब तक चेतक था उस पार ||
टिप्पणी -> चेतक राणा की सोच से भी तेज़ था| यह अतिशयोक्ति है |
----------------------------------------------------------------------------------
2. हनुमान की पूँछ में लगन न पायी आग, लंका सारी जल गयी गए निशाचर भाग |
टिप्पणी -> हनुमान की पूँछ में आग नहीं लग पायी परन्तु सारी लंका जल गयी |
----------------------------------------------------------------------------------
३. मै तो राम विरह की मारी, मोरी मुंदरी हो गयी कंगना |
टिप्पणी -> राम के वियोग में सीता की अंगूठी कंगन से समान हो गयी | अर्थात सीता बहुत दुबली हो गयी |
----------------------------------------------------------------------------------
४. उसकी चीख से मेरे कान फट गए |
टिप्पणी-> कान फटना अतिशयोक्ति है |
----------------------------------------------------------------------------------
५. धनुष उठाया ज्यों ही उसने, और चढ़ाया उसपे बाण |धरा सिंधु नभ कांपे सहसा , विकल हुए जीवों के प्राण ||
टिप्पणी-> धरा, सिंधु एवं नभ का कांपना अतिशयोक्ति है |----------------------------------------------------------------------------------
६. संधानेउ प्रभु बिसिख कराला, उठी उदधि उर अंतर ज्वाला ||
अर्थ-> प्रभु ने विकराल अग्नि बाण का संधान किया जिससे समुद्र के अंदर अग्नि की ज्वाला उठ गयी |
टिप्पणी-> यहाँ समुद्र के अंदर जवाला उठना अतिशयोक्ति है |
----------------------------------------------------------------------------------
7. जोजन भर तेहि बदनु पसारा, कपि तनु कीन्ह दुगुन बिस्तारा||
टिप्पणी-> शरीर का 16 योजन तक फैलना अतिशयोक्ति है |
----------------------------------------------------------------------------------
8. रावण में सौ हाथियों का बल था |
----------------------------------------------------------------------------------
9. युद्ध में अर्जुन ने तीरों की ऐसी बौछार की कि सूरज छुप गया और धरती पे अँधेरा छा गया |
----------------------------------------------------------------------------------
1०. मैं रोया परदेस में, भीगा माँ का प्यार.दुःख ने दुःख से बात की, बिन चिट्ठी बिन तार
टिप्पणी-> यह अतिशयोक्ति है कि मीलों दूर रहते हुए भी माँ को बेटे के दुःख का पता चल गया |
I hope this will help
Answer:
hey DEAR ,...
1
१. आगे नदिया पड़ी अपार, घोडा कैसे उतरे पार |राणा ने सोचा इस पार, तब तक चेतक था उस पार ||
टिप्पणी -> चेतक राणा की सोच से भी तेज़ था| यह अतिशयोक्ति है |
----------------------------------------------------------------------------------
2. हनुमान की पूँछ में लगन न पायी आग, लंका सारी जल गयी गए निशाचर भाग |
टिप्पणी -> हनुमान की पूँछ में आग नहीं लग पायी परन्तु सारी लंका जल गयी |
----------------------------------------------------------------------------------
३. मै तो राम विरह की मारी, मोरी मुंदरी हो गयी कंगना |
टिप्पणी -> राम के वियोग में सीता की अंगूठी कंगन से समान हो गयी | अर्थात सीता बहुत दुबली हो गयी |
----------------------------------------------------------------------------------
४. उसकी चीख से मेरे कान फट गए |
टिप्पणी-> कान फटना अतिशयोक्ति है |
----------------------------------------------------------------------------------
५. धनुष उठाया ज्यों ही उसने, और चढ़ाया उसपे बाण |धरा सिंधु नभ कांपे सहसा , विकल हुए जीवों के प्राण ||
टिप्पणी-> धरा, सिंधु एवं नभ का कांपना अतिशयोक्ति है |----------------------------------------------------------------------------------
2,..
Explanation:
6 --
कालिदास संस्कृत भाषा के महान कवि और नाटककार थे।
[1]
उन्होंने भारत की पौराणिक कथाओं और दर्शन को आधार बनाकर रचनाएं की और उनकी रचनाओं में भारतीय जीवन और दर्शन के विविध रूप और मूल तत्त्व निरूपित हैं। कालिदास अपनी इन्हीं विशेषताओं के कारण राष्ट्र की समग्र राष्ट्रीय चेतना को स्वर देने वाले कवि माने जाते हैं और कुछ विद्वान उन्हें राष्ट्रीय कवि का स्थान तक देते हैं।
[2]
अभिज्ञानशाकुंतलम् कालिदास की सबसे प्रसिद्ध रचना है। यह नाटक कुछ उन भारतीय साहित्यिक कृतियों में से है जिनका सबसे पहले यूरोपीय भाषाओं में अनुवाद हुआ था। यह पूरे विश्व साहित्य में अग्रगण्य रचना मानी जाती है। मेघदूतम् कालिदास की सर्वश्रेष्ठ रचना है जिसमें कवि की कल्पनाशक्ति और अभिव्यंजनावादभावाभिव्यन्जना शक्ति अपने सर्वोत्कृष्ट स्तर पर है और प्रकृति के मानवीकरण का अद्भुत रखंडकाव्ये से खंडकाव्य में दिखता है।
[3]
कालिदास वैदर्भी रीति के कवि हैं और तदनुरूप वे अपनी अलंकार युक्त किन्तु सरल और मधुर भाषा के लिये विशेष रूप से जाने जाते हैं।