Hindi, asked by pradeepvisvanat3533, 11 months ago

कक्षा अध्यापिका के कई बार कहने पर अपना होमवर्क पूरा नहीं दिखाया अध्यापिका की शिकायत आपके माता-पिता से करना चाहते हैं। अपनी शमा की भूल मांगते हुए अध्यापिका को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by aarohi930
1

Answer:

सेवा में

श्रीमती कक्षा अध्यापिका

विद्यालय नाम

दिनांक

विषय

आदरणीया महोदया

आपसे सविनय निवेदन है कि मैं (नाम) कक्षा पांचवीं का छात्र/छात्रा हूं। गत दिवस मैं विद्यालय से घर पहुंचा तो माता जी ने बताया आपके मामा जी अस्पताल में भर्ती म है। हमें उन्हें देखने जाना होगा इसलिए आप जल्दी तैयार हो जाए । और मै उन्हें अस्पताल देखना चला गया । मामा जी ने मझे अस्पताल में ही रोक लिया और मै अपने घर प्रात काल में आया और मैं अपना गृह कार्य करने में समर्थ रहा । आप मेरी परिस्थिति समझ कर मुझे माफ़ करेंगी।

इस महान कार्य के लिए मै सदा आपका आभारी बना रहूंगा।

आपका आज्ाकारी/ आज्ञाकारिणी

छात्र/छात्रा

अभिभावक का नाम --

हस्ताक्षर कक्षा--

क्रमांक(रोल नंबर)------

तिथि-------

Similar questions