Hindi, asked by kamleshsundesha482, 4 months ago

कक्षा अध्यापिका द्वारा छात्रों को 'छुट्टियाँ कैसे बिताएँ' के सम्बन्ध में संदेश लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

कक्षा अध्यापिका द्वारा छात्रों को 'छुट्टियाँ कैसे बिताएँ' के सम्बन्ध में संदेश :

कक्षा अध्यापिका द्वारा छात्रों को छुट्टियाँ बिताने के लिए  , यह संदेश देती है

छात्रों को कल से तुम्हें एक महीने की छुट्टियाँ पड़ रही है | छुट्टियाँ हम सबके लिए जरूरी होती है | छुट्टियों के नाम पर हम सब बहुत खुश हो जाते है | तुम्हें अपनी छुट्टियों में खेलने के साथ-साथ पढ़ाई भी करनी है | तुम्हें अपनी छुट्टियों का लाभ लेना है , अपनी छुट्टियों में नए-नए काम सिखने है | ऐसा कुछ नया सीखना है , जो तुम्हें जीवन भर काम आए |

छात्रों तुम्हें छुट्टियों को ख़राब नहीं करना है ,  तुम्हें छुट्टियों में मस्ती भी करनी है और साथ कुछ सीखना भी है |

Similar questions