Hindi, asked by sahuansh964, 9 months ago

कक्षा अध्यापक को जन्मदिन की बधाई पर पत्र​

Answers

Answered by shripsmpublicschool
1

Explanation:

कौशिक एन्क्लेव,

दिल्ली।

दिनांक 15 मार्च, 20XX

सम्माननीय गुरु जी,

प्रणाम।

मुझे याद हैं कि 3 अक्तूबर को आपका जन्म-दिन हैं। जन्म-दिवस के उपलक्ष्य में मैं आपको हार्दिक बधाई देता हूँ। मैं प्रभु से यही कामना करता हूँ कि आपका भावी जीवन सुखद एवं मंगलमय हो। ईश्वर आपकी सम्पूर्ण इच्छाओं को पूर्ण करे।

इस शुभ अवसर के उपलक्ष्य में मैं आपके लिए पुस्तकों का उपहार रजिस्टर्ड डाक से भेज रहा हूँ। एक शिष्य का यह उपहार स्वीकार करने का कष्ट करें।

प्रणाम।

आपका प्रिय शिष्य,

नरेन्द्र

Similar questions