कक्षा अध्यापक के व्यवहार को लेकर दो मित्रों के बीच लगभग 50 शब्दों में संवाद लिखिए
Answers
Explanation:
1st friends: how are you
2nd friend: I am fine and you
1st friend: fine
2nd friend: Nitin sir Aya ha
1st friend: ha sir aya ha
2nd friend: Yara sir ka behaviour kitna badia ha
1 friend: ha
2nd friend: sir time ka paband ha
1st friend: ha, sir time ka paband ha.sir ka period ma Sara student huta ha
2nd friend: ha, sir hamasha vadhia tarika sa explain karata ha
1st friend: ha, isliya to sir hamara favourite ha
2nd friend: ha, ok byyy
1st friend: okk byyy and take care
Answer:
पहला मित्र- मोहन! तुम क्यों रो रहे हो?
दूसरा मित्र- मुझे हिंदी की कक्षा में शिक्षक ने बाहर निकाल दिया।
पहला मित्र-ऐसा क्यों हुआ।
दूसरा मित्र-मैं घर गृह कार्य पूरा करके नहीं आया था।
पहला मित्र- तो तुमने गृह कार्य क्यों नहीं किया।
दूसरा मित्र -कल में फिल्म देखने लग गया और उसके बाद सो गया।
पहला मित्र- स्पष्ट है कि तुम भूल गए तुम्हें अपने काम के प्रति ईमानदार होना चाहिए।
दूसरा मित्र- मुझे अपराध हो गया है अब मैं क्या करूं।
पहला मित्र -तुम उनसे जाकर क्षमा प्रार्थना करो। वह तुम्हें शमा कर देंगी।
दूसरा मित्र- ठीक है मैं अभी क्षमा प्रार्थना करता हूं।