Hindi, asked by mistibanerjee1122, 2 months ago

*कक्षा-छठवीं* *विषय-हिंदी(द्वितीय भाषा)* *ग्रीष्मकालीन गृह कार्य* *कला एकीकृत परियोजना* *(Art Integrated Project)* *विषय:- दुनियाभर के पेय पदार्थ* *नियमावली* *A4 आकार के पेपर(A4 Size Paper)में बच्चें यह परियोजना कार्य करेंगे, सबसे पहले A4 आकार के पेपर के सबसे ऊपरी हिस्से पर 'ग्रीष्मकालीन गृहकार्य' (हिंदी में) लिखना है उसके ठीक नीचे 'कला एकीकृत परियोजना' ( हिंदी में) लिखना है एवं उसके ठीक नीचे विषय:- 'दुनियाभर के पेय पदार्थ' को अवश्य लिखना है | इसके पश्चात विश्व के किन्ही पांच देशों के पेय पदार्थों को "बनाने की विधि" के बारे में जानकारी एकत्रित करनी है एवं उसे लिखना है ।पृष्ठ में सबसे नीचे की ओर बच्चों को अपना नाम(Name), कक्षा(Class), अनुक्रमांक(Roll) एवं श्रेणी(Section) सिर्फ अंग्रेजी में लिखना है | इन सारे कार्यों में बच्चों को सुंदर लिखावट पर भी ध्यान रखना चाहिए |* *हिंदी परियोजना कार्य पूरा कर बच्चें इसे अपने पास रखेंगे और जैसे ही उनको परियोजना कार्य जमा (सबमिट) करने के लिए कहा जाए तब वह परियोजना कार्य को तुरंत जमा (सबमिट) कर देंगे |* *✍️हिंदी विभाग* ​

Answers

Answered by ajmalaju3561
0

Explanation:

अलग-अलग समय पर और विभिन्न देशों में कागज के कई मानक आकार दिए गए हैं, लेकिन आज एक व्यापक अंतरराष्ट्रीय आईएसओ मानक (जिसमें A4 और इसके आसपास के आकार शामिल हैं) और उत्तरी अमेरिका में इस्तेमाल किये जाने वाले एक स्थानीय मानक का प्रयोग किया जाता है I

Attachments:
Similar questions