कक्षा का मॉनिटर बनाए जाने पर मित्र को बधाई पत्र लिखें।
Answers
Answer:
203 , शिवाजी पार्क
सिटी लाइट
सुरत -395007
दिनांक - 5 जून 2016
प्रिय अनुज
शुभाशीष , तुम्हारा पत्र मिला । पढकर समाचार ज्ञात हुआ ।यह जानकर खुशी हुई कि तुम परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किए हो ।यह सब तुम्हारे परिश्रम का फल है । इसके लिए तुम्हें बहुत बहुत बधाईयाँ ।साथ ही मुझे तुमसे यह उम्मीद है कि तुम इसी तरह आगे भी सफलता प्राप्त करते रहोगे । तुमने पूरे परिवार का सम्मान बढाया है ।
मम्मी - पापा एवं दादा - दादी की ओर से आशीर्वाद ।
तुम्हारी अग्रजा
शिवांगी अग्रवाल
Answer:
201, ओम विहार
बैंक रोड
पटना 800001
06 अगस्त 2022
प्रिय मित्र,
सबसे पहले मित्र मैं तुम्हें कक्षा मॉनिटर बनाए जाने पर अपनी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैं आज आवश्यक कार्य के कारण विद्यालय से अनुपस्थित था। मुझे दूसरे दोस्तों के माध्यम से जानकारी हुई कि कक्षा मॉनिटर के रूप में तुम्हारा चयन हुआ है, यह जानकर मुझे बहुत ही हर्ष हुआ, क्योंकि तुम बहुत ही जिम्मेदार और अनुशासित छात्र हो।
साथ-साथ तुममें सभी को एक साथ लेकर चलने की भावना है। उसके साथ साथ पढ़ाई में भी तुम अव्वल आते हो,और अनुशासनहीनता तुम्हें एकदम पसंद नहीं है।
पूरे कक्षा की जिम्मेदारी निभाने में तुम सफल होगे , यह मेरी शुभकामना है क्योंकि अनुशासन का पालन वही कर सकता है, जो स्वयं अनुशासित हो और मुझे उम्मीद है कि तुम अनुशासनहीनता में अपने दोस्तों का भी पक्ष नहीं लोगे।
तुम्हारा मित्र
अनिकेत
मित्र के अव्वल आने पर बधाई पत्र:
https://brainly.in/question/2437364
मां के जन्मदिन पर बधाई पत्र:
https://brainly.in/question/1259261