कक्षा १० के पाठ मानवीय करुणा की दिव्य चमक के अनुसार फादर बुल्के के परिवार का परिचय दें
Answers
Answer:
कामिल बुल्के का जन्म बेल्जियम के वेस्ट फ्लैंडर्स में नॉकके-हेइस्ट नगरपालिका (म्यूनीपीलिटी) के एक गांव रामस्केपेल में हुआ था। इनके पिता का नाम अडोल्फ और माता का नाम मारिया बुल्के था। अभाव और संघर्ष भरे अपने बचपन के दिन बिताने के बाद बुल्के ने कई स्थानों पर पढ़ाई जारी रखी।
पाठ मानवीय करुणा की दिव्य चमक के अनुसार फादर बुल्के के परिवार का परिचय दें:
पिता और भाइयों के लिए बहुत लगाव मन में नहीं था। पिता व्यवसायी थे। एक भाई वहीं पादरी हो गया है। एक भाई काम करता है, उसका परिवार है।
फादर बुल्के एक सरल इंसान थे। फादर बुल्के में करुणा लबालब भरी हुई थी। वह कभी भी किसी बात पर खीझते नहीं थे, लेकिन अपनी बात पूरे जोश से किसी के सामने रखते थे। वह लोगों से दीर्घकालीन संबंध बनाने में विश्वास रखते थे। फादर बुल्के में मानवीय रिश्तों और करुणा की बातें भरी हुई थीं। फादर बुल्के एक बार किसी से संबंध बना लेते थे तो उसे अंत तक निभाते थे। फादर बुल्के के आर-पार से ममता झलकती थी। उनकी नीली आँखें हमेशा प्यार भरा आमंत्रण देती थीं। फादर बुल्के को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग कहा गया है। लेखक को फादर की उपस्थिति देवदार की छाया जैसी लगती थी। वह हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाना चाहते थे।