Hindi, asked by s22473, 11 months ago

कक्षा कार्यविधि

दिए गये प्रश्नों के उत्तर2 अपनी उत्तरपुस्तिका में एक शब्द या ज़्यादा से ज़्यादा एक वाक्य में लिखें-
1. बचेंद्री पाल कौन से पाठ की लेखिका हैं?
2. बचेंद्री पाल पूरी दुनिया में क्यों प्रसिद्ध हैं?
3.लेखिका ने सबसे पहले एवरेस्ट को कहाँ से देखा?
4.अग्रिम दल का नेतृत्व कौन कर रहा था ?
5. शेरपा कुली को अपना परिचय देते हुए लेखिका ने क्या कहा?
6. ‘की’, ‘जय’, ‘मीनू’ कौन हैं?
7.तंबू का रास्ता किसने और कैसे साफ किया?
8.डॉक्टर मीनू मेहता ने किस प्रकार के कार्यों की जानकारी दी?
9. शिखर पर पहुँच कर लेखिका ने सबसे पहले क्या किया?
10.लेखिका कौन से दिन एवरेस्ट की शिखर पर पहुँची?
11.अनुस्वार की मात्रा अगर व्यंजन की मात्रा है तो अनुनासिक की मात्रा किसकी मात्रा है?
12. अनुस्वार और अनुनासिक के लिए हम किन-किन चिह्नों का प्रयोग करते हैं?
13.दिए गये शब्द समूह में से अनुस्वार और अनुनासिक के शब्दों को अलग-अलग कर के लिखें-
गिलहरियाँ,फंदा,पूँछ,मयंक,संग, बाँधा,अंतर,बाएँ, अत्यंत, जाएँगे,मुँह,साँप,यहाँ,अँधेरे,व्यंजन.कंघा,गंगा

Answers

Answered by shivaripatel
5

Answer:

which class question it is

Similar questions