Hindi, asked by sarikakhajotiya, 8 months ago

कक्षा के वर्ग परिवर्तन के लिए अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
4

कक्षा के वर्ग परिवर्तन के लिए अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए​ :

सेवा में ,

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल ,

शिमला |

दिनांक-3-09-2020  

विषय : कक्षा के वर्ग परिवर्तन के लिए अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा ग्यारवीं (बी) का छात्र हूँ । मेरा नाम रोहित है| मैंने पहले मेडिकल विषय रखा था , लेकिन अब मुझे पढ़ाई करने में मुश्किल हो रही है | मैं अपना वर्ग बदलना चाहता हूँ , कृप्या करके मुझे कक्षा के वर्ग परिवर्तन करने की अनुमति प्रदान करें |  आपकी महान कृपा होगी|

धन्यवाद |

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

रोहित दसवीं (बी)|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14692964

छात्रावास में अच्छा भोजन ना मिलने की जानकारी देते हुए प्राचार्य को एक शिकायत पत्र लिखिए?

Answered by ShahnwazHussain1
20

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

इंडियन पब्लिक स्कूल,

सुरापुर, सिवान।

दिनांक : 04/03/2021

विषय: कक्षा के वर्ग परिवर्तन के लिए।

महाशय,

सविनय निवेदन यह है की मै आप के स्कूल में दसवीं कक्षा के वर्ग (ख) में पढ़ता हूं। मै अपना वर्ग बदलना चाहता हूं , क्योंकि वर्ग (ख) में कुछ शरारती बच्चे है जो बहुत परेशान करते है। कृपया करके मुझे वर्ग (क) में परिर्वतन कर दिया जाए। आपकी असीम कृपा होगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

शाहनवाज हुसैन

दसवीं (ख)

\boxed{\bold{\red{Keep\:Asking\: - \: Be\: Brainly}}}

Similar questions