कक्षा में भूल की क्षमा माँगते हुए छात्र और अध्यापक के मध्य हुए संवाद को िलिखए।
Answers
कक्षा में भूल की क्षमा मांगते हुये छात्र और अध्यापक के बीच संवाद लेखन
अध्यापक: स्वप्निल, इधर आओ।
छात्र: जी सर।
अध्यापक: तुम्हारी शिकायत आई है, तुमने कल हर्ष से झगड़ा किया।
छात्र: सर वह मुझे बिना वजह के चिढ़ा रहा था।
अध्यापक: तो उसकी शिकायत मुझसे करनी चाहिए थी, तुमने उसे थप्पड़ क्यों मारा।
छात्र: सॉरी सर, मुझे अचानक गुस्सा आ गया था।
अध्यापक: ज्यादा गुस्सा नहीं करना चाहिए और गुस्से में आकर हिंसक नहीं होना चाहिए। तुम लोगों को हमेशा मैंने अहिंसक बनने की सीख दी है। क्या तुमने मेरी बातों पर ध्यान नहीं दिया।
छात्र: सॉरी सर, आइंदा कभी ऐसी गलती नहीं होगी।
अध्यापक: हाँ मैं तुमसे यही उम्मीद करता हूँ कि आइंदा ऐसी गलती कभी नहीं करना। तुम्हारा किसी भी छात्र से कोई भी विवाद हो तो तुम इसकी शिकायत तुरंत मुझसे या अन्य किसी भी अध्यापक से करो, लेकिन हिंसक कभी नहीं बनो।
छात्र: ठीक है सर, कभी ऐसी गलती नहीं होगी। मैं अपनी भूल के लिए क्षमा मांगता हूँ।
अध्यापक: ठीक है जाओ, अपनी बेंच पर बैठो।