Hindi, asked by wizarq, 11 months ago

कक्षा में चालीस विद्यार्थी है
इस में विशेषण का भेद​

Answers

Answered by bhatiamona
5

कक्षा में चालीस विद्यार्थी है इस में विशेषण का भेद​ :

इसका सही जवाब है :

संख्यावाचक

व्याख्या :

कक्षा में चालीस विद्यार्थी है : संख्यावाचक

संख्यावाचक : वाक्यों में ऐसे शब्द जिसमें विशेषण किसी भी संज्ञा और सर्वनाम का बोध करवाता है , उन शब्दों को संख्यावाचक विशेषण कहते है |

संख्यावाचक विशेषण के उदाहरण

  • दो बंदर झगड़ रहे है।
  • पांच लड़कियां झगड़ रही है।
  • कल मेरे 10 मित्र घर आए थे।
  • शिमला पब्लिक स्कूल में 1000 विद्यार्थी है।
Similar questions