Hindi, asked by rupalikumari748834, 11 months ago

कक्षा में चोरी की घटनाओं की सूचना
के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखें ।​

Answers

Answered by sp1244
76

Answer:

सेवा मे

प्रधानचार्य जी

(Section)

(विद्यालय का नाम व पता)

विषय: कक्षा मे चोरी की सूचना देते हेतु

महोदय

निवेदन यह है कि मैं (आपका नाम) आपके विद्यालय मे (कक्षा क्रमांक) की छात्रा हूँ। मैं आपको हमारे कक्षा में लगातार की जाने वाली चोरीयों के बारे में सूचित करना चाहती हूँ। पिछले एक हफते से मेरे सहपाठियों के बैग से नोटबुक तथा ज्योमेट्री बॉक्स चोरी हो रहे हैं। जब हम सब ने इसके बारे में शिक्षिका को कंप्लेन की तो शिक्षिका ने हम सबके बैग को अच्छी तरह से तलाशा लेकिन कोई सामान प्राप्त नहीं हुआ। हमें लगता है कि यह चोरी ब्रेक टाइम में होती है इसीलिए हम सब छात्र बहुत परेशान है।

अतः मेरा आपसे यह निवेदन है कि आप इस समस्या पर सख्त कदम उठाए ताकि आगे और कोई चोरी ना हो सके।

आपकी आज्ञाकारी छात्रा

(आपका नाम)

(कक्षा)

दिनांक:23-05-20

Answered by singhkb1974
3

Answer:

18 अगस्त 2022 बुधवार.

Explanation:

सुबह 9:00 बजे आज मैं स्कूल जा रहा था तो मैंने देखा कि एक चोर हम लोगों के स्कूल से निकल रहा था और उस चोर के हाथ में तीन पर्स थे तो मुझे लगा कि मुझे पुलिस से संपर्क करना चाहिए

Similar questions