कक्षा में चार-पाँच दोस्तों के समूह बनाकर यह प्रयोग करो। तुम्हें चाहिए। पानी से भरा एक बड़ा बर्तन और तालिका में लिखी चीजें।
अब पानी से भरे बर्तन में ये चीजें एक-एक करके डालो और देखो क्या होता है? अपने अवलोकनों को अगले पृष्ठ पर दी तालिका में भरो।
तैरती चीज़ के लिए (✓) का निशान और डूबती के लिए (X) का निशान लगाओ।
पानी में डाली चीज़ मुझे पहले लगता था प्रयोग किया तो पाया
• (क) खाली कटोरी
(ख) कटोरी में एक-एक करके छह-सात
ककड़ डालने पर
• लोहे की कील या पिन
• माचिस की तीली
• (क) प्लास्टिक की खाली बंद बोतल ।
(ख) पानी से आधी भरी बोतल
(ग) पानी से पूरी भरी बोतल
• दवाई की पन्नी (एल्यूमीनियम की)
(क) फैली हुई
(ख) मोड़कर गोली-सी बनाकर
(ग) कटोरी-सी बनाकर
• (क) साबुन की टिकिया
(ख) साबुन की टिकिया प्लास्टिक
की प्लेट पर रखकर
• बर्फ का टुकड़ा
अपने साथी के समूह से भी पता करो- क्या तैरा, क्या डूबा? लिखकर पूरा करो-
1. लोहे की कील पानी में ____ गई, जबकि कटोरी ___ | मुझे लगता है, यह इसलिए हुआ होगा क्योंकि ________
2. प्लास्टिक की खाली बोतल तो पानी में ____ | पानी से पूरी भरी बोतल इसलिए ____ होगी क्योंकि _____
3. दवाई की पन्नी जब फैली हुई थी, तब ____ । खूब दबाकर गोली जैसी बनाने पर ____ यह इसलिए हुआ होगा क्योंकि _________________|
Answers
Answer:
पानी में डाली चीज़ मुझे पहले लगता था प्रयोग किया तो पाया
• (क) खाली कटोरी - तैरेगी
(ख) कटोरी में एक-एक करके छह-सात- डूबेगी
ककड़ डालने पर
• लोहे की कील या पिन -डूबेगी
• माचिस की तीली -तैरेगी
• (क) प्लास्टिक की खाली बंद बोतल ।
(ख) पानी से आधी भरी बोतल- डूबेगी
(ग) पानी से पूरी भरी बोतल -डूबेगी
• दवाई की पन्नी (एल्यूमीनियम की)
(क) फैली हुई -तैरेगी
(ख) मोड़कर गोली-सी बनाकर -डूबेगी
(ग) कटोरी-सी बनाकर
• (क) साबुन की टिकिया -डूबेगी
(ख) साबुन की टिकिया प्लास्टिक
की प्लेट पर रखकर -डूबेगी
• बर्फ का टुकड़ा -तैरेगी
अपने साथी के समूह से भी पता करो- क्या तैरा, क्या डूबा? लिखकर पूरा करो-
1. लोहे की कील पानी में (डूबेगी) गई, जबकि कटोरी( तैरेगी) | मुझे लगता है, यह इसलिए हुआ होगा क्योंकि (कील पानी के मुकाबले भारी है और प्लेट हलकी)।
2. प्लास्टिक की खाली बोतल तो पानी में (तैरेगी) | पानी से पूरी भरी बोतल इसलिए (डूबेगी) होगी क्योंकि भरी बोतल पानी के मुकाबले भारी थी)।
3. दवाई की पन्नी जब फैली हुई थी, तब ____ । खूब दबाकर गोली जैसी बनाने पर ____ यह इसलिए हुआ होगा क्योंकि _________________|
i am able to answer i part of your question hope rest will be helpful for u. ^_^
◉ पानी में डाली चीज़ मुझे पहले लगता था प्रयोग किया तो पाया
(क) खाली कटोरी = (✓)
(ख) कटोरी में एक-एक करके छह-सात कंकड़ डालने पर = (X )
- लोहे की कील या पिन = (✓)
- माचिस की तीली = (✓)
(क) प्लास्टिक की खाली बंद बोतल । = (✓)
(ख) पानी से आधी भरी बोतल = (✓)
(ग) पानी से पूरी भरी बोतल = (X)
◉ दवाई की पन्नी (एल्यूमीनियम की)
(क) फैली हुई = = (✓)
(ख) मोड़कर गोली-सी बनाकर = (✓)
(ग) कटोरी-सी बनाकर = (✓)
◉ (क) साबुन की टिकिया (X)
(ख) साबुन की टिकिया प्लास्टिक की प्लेट पर रखकर = (✓)
◉ बर्फ का टुकड़ा = (✓)
◉ अपने साथी के समूह से भी पता करो- क्या तैरा, क्या डूबा? लिखकर पूरा करो-
1. लोहे की कील पानी में डूब गई, जबकि कटोरी हमें| मुझे लगता है, यह इसलिए हुआ होगा क्योंकि कटोरी ने अधिक पानी विस्थापित किया और कील ने कम।
2. प्लास्टिक की खाली बोतल तो पानी में तैरती रही| पानी से पूरी भरी बोतल इसलिए होगी क्योंकि उसका घनत्व पानी के घनत्व से ज्यादा हो गया।
3. दवाई की पन्नी जब फैली हुई थी, तब तैरती रही । खूब दबाकर गोली जैसी बनाने पर ये डूब गयी यह इसलिए हुआ होगा क्योंकि पन्नी का घनत्व पानी से कम होता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“पानी के प्रयोग”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ -7)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंकों पर जायें...
"एक दिन आईशा की अम्मी चाय बना रही थीं। वे पानी चूल्हे पर रखकर भूल गईं। उन्होंने थोड़ी देर में आकर देखा तो कुछ ही पानी बर्तन में रह गया था।
• सोचो, बाकी का पानी कहाँ गायब हो गया?
• सोचो, चिट्टीबाबू और चिन्नाबाबू के घर में आमपापड़ बनाने के लिए उसे धूप में क्यों रखा होगा? (पाठ 4) • तुम्हारे घर में कौन-सी चीजें धूप में रखकर बनाई जाती हैं?"
https://brainly.in/question/16029248
• अगर आईशा फूली हुई पूरी, पानी से भरे बर्तन में रखती तो वह तैरती या डूबती?
• स्टील की प्लेट पानी में तैरेगी या डूबेगी? और चम्मच?
• प्लास्टिक का ढक्कन डूबेगा या तैरेगा?
https://brainly.in/question/16029247