कक्षा में हिंदी की किताब को जाने के कारण ढूंढने के लिए कक्षा अध्यापक को प्रार्थना पत्र लिखिए
Answers
Answer:
सेवा में
प्रधानाचार्य जी/ प्रधानाचार्या जी
क ख ग विद्यालय (अपने विद्यालय का नाम व पता)
महोदय/ महोदया,
विषय – कक्षा में चोरी की सूचना देने हेतु
महोदय/ महोदया,
सविनय निवेदन यह है कि, मैं ---------------(आपका नाम) आपके विद्यालय का -------------- (कक्षा क्रमांक) कक्षा का छात्र हूँ। मैं आपको हमारी कक्षा में लगातार होने वाली चोरी के बारे में सूचित करना चाहता हूँ। लगभग एक सप्ताह से हमारी कक्षा से मेरे सहपाठियों की बैग से नोटबुक्स तथा जमेट्री बाक्स चोरी हो रहे हैं। कक्षा प्रतिनिधि होने के कारण पता चलते ही मैंने कक्षा अध्यापक को यह बात बताई और उन्होंने तुरंत सभी की बैग की तलाशी भी ली। परंतु सामान नहीं मिला। दोपहर लंच ब्रेक में हम सभी छात्र बाहर होते हैं। शायद इस समय चोरी हो रही है। इस कारण हम सभी छात्र बहुत परेशान हो रहे हैं।
अंतः आपसे यह निवेदन है कि आप इस विषय पर ध्यान देकर कोई सख्त कदम उठाएँ और दुबारा चोरी न हो इसका पुख्ता इंतजाम करें।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र/ छात्रा
आपका नाम -
कक्षा -
दिनांक -