Hindi, asked by maria896khan, 17 days ago

कक्षा में कंप्यूटर द्वारा शिक्षा व्यवस्था करने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए । अथवा अपने क्षेत्र में गंदगी एवं बीमारी फैलने की सूचना देते हुए स्वास्थ्य अधिअकारी को पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by ir892
2

Answer:

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए, जिसमें कम्प्यूटर शिक्षा की व्यवस्था करने के लिए प्रार्थना की गई हो।

Ruchi February 03, 2019पत्र

642, मुखर्जी नगर,

दिल्ली।

दिनांक 21 जुलाई, 20XX

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य,

रा.उ.मा. बाल विद्यालय,

गणेशपुर,

रुड़की।

विषय- कम्प्यूटर शिक्षा की व्यवस्था हेतु प्रार्थना-पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन हैं कि हम दसवीं कक्षा के छात्र यह अनुभव करते हैं कि आज के कम्प्यूटर युग में प्रत्येक व्यक्ति को कम्प्यूटर की जानकारी होनी चाहिए। हम देख भी रहे हैं कि दिनोंदिन कम्प्यूटर शिक्षा की माँग बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में हमारे उज्ज्वल भविष्य के लिए भी कम्प्यूटर का ज्ञान होना अपरिहार्य हैं।

अतः आपसे प्रार्थना हैं कि कृपा करके हमारे विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षा आरम्भ करें। हम आपके प्रति कृतज्ञ होंगे। आशा हैं, आप हमारे अनुरोध को स्वीकार करेंगे।

धन्यवाद।

प्रार्थी

क.ख.ग.

कक्षा- दसवीं 'अ'

Similar questions