Hindi, asked by pravin4052, 11 months ago

'कक्षा में किस प्रकार का अनुशासन रहना चाहिए।' विषय पर अनुच्छेद लिखिए। ( 50 शब्दों में )

Answers

Answered by Alokkumar0620
7
पहले हमें यह कोशिश करनी चाहिए कि हम कभी स्कूल देर से न आएँ | अगर हम लेट से आएँ तो जो भी क्लास चल रही है वह थोड़ी बहुत यदि छूट गई है तो बाद में उस कम को पूरा कर लें |आपको अपने स्कूल की पोशाक पहनना जरुरी है |जब अध्यापिका पढ़ा रही हों तो किसी से बात नहीं करनी चाहिए | अगर आपने किसी को देख लिया कि वो बात कर रहा हो तो उन्हें भी चुप रहने के लिए बोलकर अध्यापिका की बात ध्यानपूर्वक सुनने के लिए बोलें |

शिक्षक के आने से पहले पानी पीना, बोतल भरना और शौचालय जाना, ये सभी कम हो जाने चाहिए| कोई भी कचड़ा दिखे तो उसे कूड़ेदान में डाल देना चाहिए | जब शिक्षक पढ़ा रही हो तो हमें बीच में नहीं बोलना चाहिए | अगर कुछ बोलना भी है तो हाथ उठाना चाहिए |

धन्यवाद

pravin4052: i want in short
Similar questions