Hindi, asked by jashandeepkaursand, 5 months ago

कक्षा में मॉनिटर बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए अपने नानाजी को पत्र लिखें​

Answers

Answered by vikashdas10581
1

Explanation:

मास्टर रोल में ऐसे लोगों के नाम भी जुड़े हुए थे जो कई साल पहले परलोक सिधार गए और यह भी दिखाया गया कि बिजली फिटिंग के लिए जिन बिलों का भुगतान सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज था वह भवन बना नहीं था इससे अनियमितता और भ्रष्टाचार की परतें इससे पहले सुनवाई में खुली

Answered by tushargupta0691
1

उत्तर:

पार्क स्ट्रीट

कोलकाता

तारीख- 14 सितंबर 2020

प्रिय नाना,

आप कैसे हैं?मैं यहाँ ठीक हूँ। अब आपका स्वास्थ्य कैसा है? क्या तुम अब बेहतर महसूस कर रहे हो?आज मैं अपनी अत्यधिक खुशी के कारण लिख रहा हूँ।आज मैं बहुत खुश हूँ क्योंकि मेरे शिक्षक ने मुझे कक्षा निगरानीकर्ता के रूप में चुना है मैं सोच रहा हूँ कि आपको मुझ पर गर्व है। मैंने अच्छी परीक्षा लिखी है और कक्षा में मतदान होता है। मुझे कक्षा में सभी से अधिक मत मिले। मैं बहुत खुश हूं और मुझे खुद पर गर्व है। क्लास मॉनिटर बनने के लिए। हमारी कक्षा के दोस्तों ने मुझे अपनी समस्या बताई। मैंने प्रभारी को उनकी समस्या से अवगत कराया। मैं क्लास मॉनिटर बनकर बहुत खुश हूं।

आशा है आपसे जल्दी मिलूँगा।

आपका प्यार से,

तुषार गुप्ता.

#SPJ2

Similar questions