कक्षा में प्रथम आने पर अध्यापक और विद्यार्थी के बीच संवाद
Answers
hey your answer is in the attachment
please mark my answer as a brainliest answer
कक्षा में प्रथम आने पर विद्यार्थी और अध्यापक के बीच संवाद इस प्रकार है:
Explanation:
अध्यापक: शाबाश राम तुमने इस बार फिर कक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।
विद्यार्थी: शुक्रिया सर। यह सब आप ही की शिक्षा का परिणाम है।
अध्यापक: ओह धन्यवाद लेकिन मैं आशा करता हूँ की तुम भविष्य में भी ऐसे ही अव्वल स्थान पर आओगे।
विद्यार्थी: जी सर मैं आप की तरह शिक्षक बनना चाहता हूँ और मैं आपकी ही तरह मेहनत करके कक्षा में प्रथम आऊंगा। मैं चाहता हूँ कि आप ही मुझे आगे भविष्य में पढ़ाएं और मैं इसी प्रकार हमेशा अव्वल स्थान प्राप्त करूं।
अध्यापक: निसंदेह ऐसा ही होगा यदि तुम अपना ध्यान हमेशा पढ़ाई में लगाओगे तो।
विद्यार्थी: जी सर मैं कभी पढ़ाई से मन नहीं चुरा लूंगा और हमेशा अव्वल स्थान प्राप्त करूंगा।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687