Hindi, asked by adhyanverma83, 1 month ago

कक्षा में रोशनी का उचित प्रबंध नहीं है। रोशनी का उचित प्रबंध करने की प्रार्थना करते हुए

प्रधानाचार्य जी को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by rajkapurbhardwaj02
9

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,

असंध ( करनाल)

विषय: विद्यालय के कक्षा-कक्ष में प्रकाश व्यवस्था हेतु प्रार्थना-पत्र ।

श्रीमान जी,

निवेदन यह है कि मैं विद्यालय की दसवीं 'बी' कक्षा का छात्र हूं। हमारे कक्षा-कक्ष में एक ही दरवाजा और खिड़की है इसलिए कक्षा-कक्ष में समुचित प्रकाश नहीं होता । कक्षा के पीछे के बेंचों पर तो अंधेरा ही रहता है । कक्षा-कक्ष में केवल एक ही ट्यूब-लाइट लगी हुई है । वह भी पिछले माह से खराब है । हमने अपने कक्षा अध्यापक से भी कई बार प्रार्थना की है, किन्तु अभी तक प्रकाश की कोई समुचित व्यवस्था नहीं हुई है।

अतः आप से प्रार्थना है कि आप शीघ्र-अति-शीघ्र कक्षा-कक्ष में प्रकाश की व्यवस्था करवाने की कृपा करें ताकि विधार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा न पड़े ।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

नवीन कुमार

कक्षा: दसवीं ‘बी’

अनुक्रमांक : 18

दिनांक: 17 जुलाई 2021।

Please mark me as Brainliest and said Thanks

Similar questions