कक्षा में रोशनी का उचित प्रबंध नहीं है। रोशनी का उचित प्रबंध करने की प्रार्थना करते हुए
प्रधानाचार्य जी को पत्र लिखिए।
Answers
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,
असंध ( करनाल)
विषय: विद्यालय के कक्षा-कक्ष में प्रकाश व्यवस्था हेतु प्रार्थना-पत्र ।
श्रीमान जी,
निवेदन यह है कि मैं विद्यालय की दसवीं 'बी' कक्षा का छात्र हूं। हमारे कक्षा-कक्ष में एक ही दरवाजा और खिड़की है इसलिए कक्षा-कक्ष में समुचित प्रकाश नहीं होता । कक्षा के पीछे के बेंचों पर तो अंधेरा ही रहता है । कक्षा-कक्ष में केवल एक ही ट्यूब-लाइट लगी हुई है । वह भी पिछले माह से खराब है । हमने अपने कक्षा अध्यापक से भी कई बार प्रार्थना की है, किन्तु अभी तक प्रकाश की कोई समुचित व्यवस्था नहीं हुई है।
अतः आप से प्रार्थना है कि आप शीघ्र-अति-शीघ्र कक्षा-कक्ष में प्रकाश की व्यवस्था करवाने की कृपा करें ताकि विधार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा न पड़े ।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नवीन कुमार
कक्षा: दसवीं ‘बी’
अनुक्रमांक : 18
दिनांक: 17 जुलाई 2021।
Please mark me as Brainliest and said Thanks