Math, asked by prem584, 10 months ago

कक्षा में उपस्थित नहीं होने के कारण प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखें​

Answers

Answered by atharva1067
1

Answer:

answer is below hope it helps if it does please mark it as brainliest ❤️

सेवा में,

प्रधानाचार्य

सैंट मैरी पब्लिक स्कूल

वसंत विहार

नई दिल्ली-110057

विषय : विद्यालय में अनुपस्थिति पर प्रधानाचार्य को पत्र

महोदय,

मै क्षमा प्रार्थी हूँ कि मै दिनांक 14 एवं 15 अगस्त को अपनी कक्षा में उपस्थित नहीं हो सका। क्योंकि मेरे पिताजी शहर से बाहर गए हुए थे और मेरी माताजी अचानक आये तेज बुखार के कारण बीमार हो गयी थी।

घर पर उनकी देख-भल के लिए कोई नही था। मै आपको पहले से इस विषय में सूचित करने की स्थिति में नहीं था।

अतः मुझे दो दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

अनूप त्रिपाठी

कक्षा 8 'अ '

दिनांक : 14 से 15 अगस्त रोल नं - 27

PLEASE FOLLOW ME.

Similar questions