कक्षा में विलंब से पहुंचने के कारण दंडित होने पर, देरी से आने का कारण स्पस्ट करते हुए दंड क्षमा हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखिए।
Answers
Answered by
30
सेवा में
प्रधानाचार्य
नीरज पब्लिक स्कूल
नई दिल्ली
महोदय
सविनय निवेदन है कि छोटे भाई के अचानक सीढ़ियों से गिर जाने के कारण उसे सिर में गहरी चोट लग गई। उस समय मेरे मम्मी-पापा घर पर नहीं थे। उसे अस्पताल ले जाने के कारण मैं विद्यालय समय पर नहीं पहुंच सका। गणित के अध्यापक महोदय का टेस्ट भी नहीं दे सका। मेरे स्पस्टिकरन देने पर भी उन्होंने मुझ पर 50 रुपए जुर्माना कर दिया।
आपसे नम्र निवेदन है की मेरी विवशता को देखते हुए मुझे दिया गया दंड क्षमा कर दिया जाए।
सधन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
साहिल सूद
कक्षा : दसवीं ‘ए’
दिनांक : 12 मार्च, 2020
Answered by
0
Answer:
please mark me as brainlist
Attachments:
Similar questions