कक्षा में विलंब से पहुंचने पर छात्र और अध्यापक के बीच संवाद
Answers
Answered by
27
Answer:
छात्र: शिक्षक महोदय, क्या मै अंदर कक्षा में प्रवेश कर सकता हूं?
शिक्षक: क्या तुम्हे पता है, तुम आज विलंब से विद्यालय आए हो ? यह कोई समय है स्कूल में आने का?
छात्र: जी सर, मुझे पता है कि मै विलंब से विद्यालय पहुंचा हूं लेकिन उसका मेरे पास वाजिब कारण है।
शिक्षक: क्या कारण है? मुझे बताओ कि तो इतने देर कहां थे?
छात्र: विद्यालय आए वक्त रास्ते में एक दुर्घटना हो गई जिसमें एक व्यक्ति को काफी चोट आयी थी लेकिन उसे कोई अस्पताल नहीं ले जा रहा था।
तभी मेरी नजर उसपर गई और मैं उसे अस्पताल ले गया तथा उसकी इलाज करवाई।
शिक्षक: वाह, आज बहुत अच्छा काम किया बेटा तुमने। आओ अपने स्थान पर बैठ जाओ
Hope that this will help you....
Similar questions