कक्षा- नवीं Topic - तेलंगाना राज्य के प्रसिद्ध किन्हीं तीन गीतकारों , संगीतकारों के द्वारा लिखे गए गीतों की कुछ पंक्तियों सहित उनके द्वारा प्रयोग किए जाने वाले वाद्य यंत्रों का चित्र सहित वर्णन देते हुए एक पोस्टर अथवा कोलाज का निर्माण कीजिए। नोट- सभी का विवरण हिंदी भाषा में ही देना अनिवार्य है।
don't spam.. pls..
it's really vry urgent..
Answers
Answer:
राजधानी हैदराबाद
सबसे बड़ा शहर हैदराबाद
जनसंख्या 3,51,93,978
- घनत्व 306 /किमी²
क्षेत्रफल 1,14,840 किमी²
- ज़िले 33
राजभाषा तेलुगू, उर्दू[1]
गठन 02 जून 2014
सरकार तेलंगाना सरकार
- राज्यपाल तमिलसाई सौंदरराजन- 2019
- मुख्यमंत्री के॰ चंद्रशेखर राव
- विधानमण्डल द्विसदनीय
विधान परिषद (46 सीटें)
विधान सभा (119 सीटें)
- भारतीय संसद राज्य सभा (7 सीटें)
लोक सभा (17 सीटें)
- उच्च न्यायालय हैदराबाद उच्च न्यायालय
डाक सूचक संख्या 50
वाहन अक्षर TS
आइएसओ 3166-2 IN-TG
www.telangana.gov.in
तेलंगाना (तेलुगु: తెలంగాణ, तेलंगाणा), भारत के आन्ध्र प्रदेश राज्य से अलग होकर बना भारत का २९वाँ राज्य है। हैदराबाद को दस साल के लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की संयुक्त राजधानी बनाया जाएगा[2]। यह परतन्त्र भारत के हैदराबाद नामक राजवाडे के तेलुगूभाषी क्षेत्रों से मिलकर बना है। 'तेलंगाना' शब्द का अर्थ है - 'तेलुगूभाषियों की भूमि'।
5 दिसम्बर 2013 को मंत्रिसमूह द्वारा बनाये गए ड्राफ्ट बिल को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। 18 फ़रवरी 2014 को तेलंगाना बिल लोक सभा से पास हो गया तथा दो दिन पश्चात इसे राज्य सभा से भी मंजूरी मिल गयी। राष्ट्रपति के दस्तखत के साथ तेलंगाना औपचारिक तौर पर भारत का 29वां राज्य बन गया है। हालाँकि लोक सभा से इस विधेयक को पारित कराते समय आशंकित हंगामे के चलते लोकसभा-टेलिविज़न का प्रसारण रोकना पड़ा था।[3][4][5]