कक्षा सेक्सन बदलवाने हेतु अपने प्रधानाचार्य को पत्र लिखे ।
Answers
Answered by
2
Explanation:
सेवा में,
श्रीमान जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में आठवीं ए कक्षा का छात्र हूँ। मेरा गाँव रामपुर है। मेरे गाँव के अन्य छात्र ‘बी’ सैक्शन में पढ़ते हैं। मैं अपने गाँव का अकेला ही छात्र सैक्शन ‘ए’ में पढ़ता हूँ।
श्रीमान जी जब कभी मुझे स्कूल से छुट्टी लेनी होती है तो उस दिन अध्यापकों द्वारा करवाया गया काम और घर का काम (Home-work) का मुझे पता चल नहीं पाता। जिस कारण पढ़ाई में काफी रुकावट पड़ती है और स्कूल में छुट्टी के लिए प्रार्थना-पत्र भेजने में भी कठिनाई होती है। इस कारण कई बार अध्यापकों का दण्ड भी सहन करना पड़ता है।
आपसे प्रार्थना है कि आप मेरा नाम सैक्शन ‘ए’ से ‘बी’ में बदल दें। मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
सुरेन्द्र
दिनाक : 12 फरवरी, 2011
कक्षा : आठवीं ‘ए‘।
Similar questions