Hindi, asked by paajimitu, 1 month ago

कक्षा सातवीं
1. कठपुतली को गुस्सा क्यों आया ।
2. खून को भानुमती का पिटारा क्यों कहा जाता है ।
3. ब्लड बैंक में रक्त दान के क्या लाभ है ।
4. कविता शाम एक किसान के प्राकृतिक दृश्य का वर्णन अपने शब्दों में करें ।
5. शब्द अर्थ वाक्य साफा एनीमिया​

Answers

Answered by shailitiwari30
0

Answer:

1. कठपुतली को गुस्सा इसलिए आया क्योंकि उसे सदैव दूसरों के इशारों पर नाचना पड़ता है और वह लंबे अर्से से धागे में बँधी है। वह अपने पाँवों पर खड़ी होकर आत्मनिर्भर बनना चाहती है। धागे में बँधना उसे पराधीनता लगता है, इसीलिए उसे गुस्सा आता है।

Explanation:

2. भानुमती का पिटारा” हिंदी में एक लोकोक्ति है, जिसका अर्थ है- एक बक्से में कई तरह की वस्तुएँ होना। रक्त दिखने में लाल रंग का सामान्य द्रव होता है परंतु सूक्ष्मदर्शी से देखने पर रक्त में लाल रक्त कण, श्वेत रक्त कण , बिंबाणु और प्लाज्मा पाए जाते हैं। इसी विविधता के कारण रक्त को “भानुमती का पिटारा” कहा जाता है।

3. डॉक्टर्स का मानना है कि डोनेशन से खून पतला होता है, जो कि हृदय के लिए अच्छा होता है। - एक नई रिसर्च के मुताबिक नियमित ब्लड डोनेट करने से कैंसर व दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है, क्योंकि यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है।

4.

इस कविता में शाम के दृश्य को किसान के रूप में दिखाया गया है-यह एकरूपक है। इसे बनाने के लिए पाँच एकरूपताओं की जोड़ी बनाई गई है। उन्हें उपमा कहते हैं। पहली एकरूपता आकाश और साफ़े में दिखाते हुए कविता में 'आकाश का साफ़ा' वाक्यांश आया है।

5. एनीमिया एक तरह की बीमारी है। जो रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्ति को शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं व और हीमोग्लोबिन की कमी से होती है। हीमोग्लोबिन रक्त की कोशिकाओं के लिए ऑक्सीजन आबद्ध करने के लिए आवश्यक होता है ।

Similar questions
Sociology, 9 months ago