Hindi, asked by rkjat6377, 4 months ago

कक्षा सातवीं विषय सामाजिक विज्ञान पाठ हमारी पृथ्वी के अंदर प्रश्न कोई पांच अवसादी शैलो के उदाहरण लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
4

अवसादी शैलों के पाँच उदाहरण इस प्रकार हैं...

  • बलुआ पत्थर
  • चूने का पत्थर
  • डोलोमाइट
  • मूंगा पत्थर
  • कोयला

अवसादी शैल...

अवसादी शैलों से तात्पर्य उन शैलों से है, जो अपने पूर्वस्थित चट्टानों से टूटकर छोटे-छोटे कणों में विभाजित हो जाते हैं। यह छोटे-छोटे वायु, जल आदि के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच कर जमा होते रहते हैं। इन्हें अवसाद कहा है। ये अवसाद धीरे धीरे जमा होकर कठोर रूप ले लेते हैं, इस तरह के शैलों को अवसादी शैल कहा जाता है।

उदाहरण के लिए बलुआ पत्थर, रेत के कणों से मिलकर बनता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions