Hindi, asked by mithu178, 10 months ago

कक्षा दसवीं कक्षा परीक्षा
समय 10 मिनट अंक :8
1 निम्नलिखित वाक्यों का संयुक्त वाक्य में रूपांतरण कीजिए
(क) नीचे गिरने के कारण क्लास टूट गया।
(ख) बाजार जाकर वह मेरे लिए फल लाई।
(ग) मेरे बहुत समझाने पर भी वह न मानी ।
(घ) वह खेल और पढ़ाई दोनों में अच्छा है।
(ड ) सूर्योदय होते ही पक्षी पहचाने लगे ।
(च) गार्ड के हरी झंडी दिखाने पर गाड़ी चली ।
(छ) लालची लोग हमेशा दुखी रहते हैं।
(ज) हड़ताल होने के कारण इतवार को बाजार बंद रहेगा।​

Answers

Answered by vinodkumar7458891192
0

Answer:

(क) गिलास नीचे गिरा और टूट गया

(ख ) वह बाजार गई और मेरे लिए फल लाई |

(ग ) मैंने बहुत समझाया परंतु वह नहीं मानी |

(घ) वह खेल में और पढ़ाई में दोनों में अच्छा है |

(ङ ) सूर्योदय हुआ और पंछी चहचाहने लगे |

(च ) गार्ड ने हरी झंडी दिखाया इसलिए गाड़ी चली|

Similar questions