कक्षा दसवीं कक्षा परीक्षा
समय 10 मिनट अंक :8
1 निम्नलिखित वाक्यों का संयुक्त वाक्य में रूपांतरण कीजिए
(क) नीचे गिरने के कारण क्लास टूट गया।
(ख) बाजार जाकर वह मेरे लिए फल लाई।
(ग) मेरे बहुत समझाने पर भी वह न मानी ।
(घ) वह खेल और पढ़ाई दोनों में अच्छा है।
(ड ) सूर्योदय होते ही पक्षी पहचाने लगे ।
(च) गार्ड के हरी झंडी दिखाने पर गाड़ी चली ।
(छ) लालची लोग हमेशा दुखी रहते हैं।
(ज) हड़ताल होने के कारण इतवार को बाजार बंद रहेगा।रहेगा।
Answers
Explanation:
का ग्लास नीचे गिरा और वह टूट गया
वह बाजार गया और मेरे लिए फल लाई
मैंने बहुत समझाया वह नहीं मानाफिर भी
वह खेलने और पढ़ने दोनों में ही अच्छा है
सूर्य उदय हुआ और पक्षी चहचहने लगे
इतवार को हड़ताल है इसलिए बाजार बंद रहेगा
hope this will help!
उत्तर:
(क) नीचे गिरने के कारण गिलास टूट गया।
→ गिलास नीचे गिरा और टूट गया ।
(ख) बाजार जाकर वह मेरे लिए फल लाई।
→ वह बाज़ार गई और मेरे लिए फल लाई।
(ग) मेरे बहुत समझाने पर भी वह न मानी ।
→ मैंने बहुत समझाया किंतु वह न मानी ।
(घ) वह खेल और पढ़ाई दोनों में अच्छा है।
→ वह खेल और पढ़ाई दोनों में अच्छा है।
(ड) सूर्योदय होते ही पक्षी चह चाहने लगे ।
→ सूर्योदय हुआ और पक्षी चह चाहने लगे ।
(च) गार्ड के हरी झंडी दिखाने पर गाड़ी चली ।
→ गार्ड ने हरी झंडी दिखाई इसलिए गाड़ी चली।
(छ) लालची लोग हमेशा दुखी रहते हैं।
→ लोग लालची होते है इसलिए दुखी रहते है।
(ज) हड़ताल होने के कारण इतवार को बाजार बंद रहेगा।
→ इतवार को हड़ताल है इसलिए बाज़ार बंद रहेगा ।