Hindi, asked by keshika4567, 11 months ago

कक्षा विभाग बदलने हेतु प्रधानाचार्या को पत्र। please write this mentioning you are in class 6.​

Answers

Answered by Anonymous
1

सेवा में¸

प्रधानाचार्य¸

बाल निकेतन विद्यालय¸

अलीगढ़।

विषय- विभाग परिवर्तन हेतु प्रार्थना-परिवर्तन

महोदय¸

सादर निवेदन है की मैंने आपके विद्यालय से ही 9वीं कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। मैं असमंजस की स्थिति में यह निर्णय नहीं कर पाया की मेरे लिए विज्ञान व वाणिज्य में कौन सा विषय ठीक रहेगा। मैंने अपने साथियों का अनुकरण करते हुए वाणिज्य विषय ले लिया था। अभी मैं वाणिज्य विषय की कक्षा 10 में अध्ययनरत हूँ।

लेकिन पिछले सप्ताह से मुझे यह अनुभव हो रहा है की मैंने अपने अनुकूल विषय का चयन नहीं किया है। मेरे गणित में 95% प्राप्तांक रहे हैं। अतः विज्ञान विषय होना मेरी प्रतिभा के विकास के लिए अधिक उपयुक्त रहेगा।

अतः आपसे मेरा अनुरोध है कि मेरा विषय परिवर्तित कर मुझे विज्ञानं विषय दिया जाए। मैं इसके लिए सदा आपका आभारी रहूँगा।

दिनांक....

आपका आज्ञाकारी शिष्य

धर्मपाल गुप्त

कक्षा- 6 (क)

Attachments:
Similar questions