कक्षा ९ वीं
पाठ क्रमांक- ७
पाठ का नाम - शिष्टाचार
गद्यांश क्रमांक- १
(बाबू रामगोपाल .. षड्यंत्र नजर आता था । )
प्रश्न - गद्यांश में आए उर्दू शब्द लिखिए ।
Answers
Answer:
नौकर और मालिक के बीच सौहार्दपूर्ण व्यवहार होना चाहिए।’ अपने विचार लिखिए।
उत्तर:
नौकर और मालिक के बीच अपनापन एवं विनम्र व्यवहार होना चाहिए। मालिक का कर्तव्य है कि वह अपने नौकरों पर पुत्रवत प्रेम करें। उनके साथ मित्रता का व्यवहार करें। यदि काम करते समय उनसे कोई गलती हो जाए, तो उन पर न चिल्लाए या उनकी तनख्वाह न काटें। जरा-जरा-सी बात पर उन पर चिढ़ना नहीं चाहिए।
उन्हें ठीक से खाना-पीना देना चाहिए। यदि नौकर के परिवार पर कोई संकट आ जाए, तो मालिक को तुरंत उसके परिवार की हिफाजत हेतु कदम उठाना चाहिए या अपने नौकर को पैसे देकर गाँव भेज देना चाहिए; ताकि वह अपने परिवार की हिफाजत कर सकें। इस प्रकार नौकर और मालिक के बीच सौहार्दपूर्ण व्यवहार होने से दो परिवार बड़ी खुशी से रह सकते हैं।
अत: स्पष्ट है कि नौकर व मालिक का व्यवहार परस्पर प्रेम व सद्भावनापरक होना चाहिए। वे एक-दूसरे के विकास में सहायक होने चाहिए। उनमें विश्वास व सम्मान का बीजारोपण होना चाहिए। उनके बीच एकता, अपनत्व, ईमानदारी व सौहार्दपूर्ण व्यवहार होना लिखिए ।
Explanation:
please make me brainlist this is my answer
Answer:
Certain kinds of snakes and other reptiles give birth to live offspring. Some sharks and other fish as well. Those examples would produce neither milk nor eggs. On the flipside, monotremes (well monotreme, as iirc only one species still exists) are mammals that lay eggs.
Explanation:
Aur bhai kya haaal hai