Hindi, asked by luvanshmarwah123, 3 months ago

ककस एक र्वषय पर अिुच्छेद ललखखए - (3)

(क) मास्क लगाना, आज की ज़रूरत write easy lines according to class 8
please fast ​

Answers

Answered by shaumya007066
1

Answer:

भारत में कोविड-19 के मामले नौ लाख 36 हज़ार से अधिक हो चुके हैं. साथ ही इसके कारण अब तक 24 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

कई देशों ने कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए लोगों को सलाह दी गई थी. लोगों से कहा गया था कि वो अपने-अपने घरों में ही रहे और आपात स्थिति में ही घर से बाहर निकलें. इसके चलते ही भारत सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन के घोषणा कर दी.

भारत समेत कई और देशों में भी धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलना शुरू किया है और लोगों से सावधानी बरतने को कहा है. लोगों से कहा गया है कि वे सफ़ाई का ध्यान रखें, हाथों को नियमित तौर पर साफ़ करते रहें, मास्क पहनें और एक-दूसरे के संपर्क में कम आएं यानी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें.

Similar questions