ककस घटिा िे साललम अली के जीवि की हदशा को बदल हदया और उन्हें पक्षी प्रेमी बिा हदया ?
Answers
सही प्रश्न इस प्रकार होगा...
किस घटना ने सालिम अली के जीवन की दशा को बदल दिया उन्होंने पक्षी प्रेमी बना दिया ?
उत्तर : सलीम अली के जीवन को बदल देने में उनके बचपन की एक घटना ने बड़ा योगदान दिया। उस घटना ने सलीम अली के जीवन की दिशा को ही बदल दिया। एक बार अपने बचपन में सलीम अली अपने मामा की दी हुई खिलौना एयरगन से खेल रहे थे, तभी उनकी एयर गन के निकली गोली के प्रहार से एक गौरैया घायल होकर गिर पड़ी। उसकी यह दशा देखकर बालक सलीम अली को बहुत दुख हुआ और उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ।
उन्होंने अपने मामा से गौरैया के विषय में जानकारी मांगी और उनके मामा ने उन्हें नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी जाने के लिए कहा। वहाँ उन्हें गोरिया के बारे में पूरी जानकारी मिली। उसके बाद उन्होंने गौरैया और अन्य पक्षियों की पूरी तरह देखभाल सुरक्षा और खोजबीन में जुट गए। इस तरह धीरे-धीरे वे पक्षी संसार से जुड़ते गए और पक्षी प्रेमी बन गए। बाद में उन्होंने पक्षियों के संरक्षण के लिये अपना पूरा जीवन ही समर्पित कर दिया।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌