ककसी प्रलसद्ध समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए जजसमें वतथमान जस्र्नत से न
डरने तर्ा ठहम्मत से उसका सामना करने का आग्रह ककया गया हो |
Answers
Answered by
1
Explanation:
एबीसी के महासचिव एच.बी. मसानी की ओर से अपने प्रकाशन सदस्यों को 3 जुलाई को भेजे गए पत्र में कहा, ‘ऑडिट किए गए सर्कुलेशन के आंकड़ों के साथ ऑडिटर की रिपोर्ट भी होनी चाहिए, जोकि 16 अगस्त या इससे पहले सर्कुलेशन सर्टिफिकेशन बॉडी तक पहुंच जाना चाहिए।’ पत्र में इस बात पर जोर दिया गया कि इस कार्य के लिए 6 सप्ताह पर्याप्त समय है इसलिए आगे और समय नहीं दिया जाएगा।
वहीं इस पत्र में आगे कहा गया है कि प्रकाशन सदस्यों को एबीसी के साथ अपने सर्कुलेशन के आंकड़ें जमा कराने को लेकर मौजूदा मानदंडों का पालन करना अनिवार्य है और यदि कोई प्रकाशन 6 महीने के ऑडिट समय का एक भी ऑडिट सर्कुलेशन की जानकारी नहीं देता है तो इसके बाद मूल्यांकन के दौरान उसके सर्टिफिकेशन को लेकर विचार नहीं किया जाएगा।
Similar questions