Hindi, asked by ramcharanmaurya46, 8 months ago

kaksha Mein anushasan hinta ki badhati ghatna ko Lekar kaksha adhyapika ko Patra likhiye​

Answers

Answered by Avantika146
9

Here Is Your Answer:–

सेवा में,

आदरणीय कक्षा अध्यापिका महोदया,

ह० प्र० धा० विद्यालय,

नई दिल्ली,

दिनांक: XYZ

विषय : कक्षा में बढ़ती हुई अनुशासनहीनता की घटनाओं को मध्य नजर रखते हुए कक्षा अध्यापिका को पत्र।

महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि हमारी कक्षा अष्टम 'स' में कई बच्चे अनुशासन को तोड़ते रहते हैं। वह कक्षा में भागना दौड़ना कूद फांद करना और अन्य बच्चों को परेशान करना आदि कई अनुशासनहीनता वाले कार्य करते हैं। मैं कक्षा की प्रतिनिधि होने के नाते आप से यह अनुरोध करती हूं कि कृपा करके आप इन उड्डंड बच्चों को अनुशासन का महत्व समझाने और उनको उचित दंड देकर अन्य बच्चों से माफी मंगवाने की कृपा करें।

आशा है आप जल्द ही कक्षा की समस्या पर विचार करेंगी।

कक्षा की प्रतिनिधि

अवंतिका उपाध्याय (आपका नाम)

कक्षा अष्टम 'स'

धन्यवाद!

That Was Your Answer!!

Hope it Helps you!!

if yes?

then please please mark it as brainliest!!!

Thank You

Similar questions